बुरी तरह से जख्मी घायल लकड़बग्गे को उपचार कर वन विभाग ने सुरक्षित जंगल मे छोड़ा।

बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत खैरकट्टा के परलकोट जलाशय के जंगल के पास एक घायल लकड़ बग्गे को रेस्क्यू कर उसे पकड़ा गया स्वास्थ्यजाँच कर उपचार के बाद उसे जंगल मे छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से लकड़बघ्घा को परलकोट जलाशय के पास के पहाड़ी जंगल मे देखा जा रहा था जिसके बाद से लोगो ने जलाऊ लकड़ी लाने जंगल जाना छोड़ दिया था

ग्रामीणों ने लकड़बग्घा देखे जाने की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश तिवारी को दी जिसके बाद तिवारी ने तत्काल वन विभाग के कर्मचारियों को जंगल मे लकड़बग्गा को ट्रेस कर उसे (ढूंढ़कर) जंगल मे खदेड़ने को निर्देशित किया था ताकि लकड़बग्ग्गा किसी मवेशी जानवर को नुकसान न पहुचा पाए ,कर्मचारियों ने जंगल मे लकड़बग्गा को देखकर उसे खदेड़ने की कोशिश की लेकिन लकड़बग्ग्गा पल भर उनके आँखो से ओझल हो गया ।

उसके दूसरे दिन वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली कि लकड़बग्गा अचेतन हालात में घायल अवस्था मे लहूलुहान है। जलाशय के पास है। देखते ही देखते जलाशय के पास लकड़बग्गा को देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगो द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि सड़क पार करते समय लकड़बग्गा की किसी वाहन से टक्कर हो गयी होगी जिसके चलते वह बुरी तरहसे के जख्मी हो गया होगा साथ ही यह बताया जा रहा है कि रात्रि को तस्करों की गाड़ी ने लकड़बग्गा को अपने चपेट में ले लिया होगा। लकड़बग्गा के घायल होने के पीछे वन विभाग द्वारा अपने नजरिये से जांच की जा रही है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश तिवारी ने कहा जख्मी हालात में लकड़बग्गा को रेस्क्यू कर पशु चिकित्सकों की मदद से उपचार के बाद उसे जंगल मे छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *