बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : पाखंजुर में बीएसएफ के 2 और जवान कोरोना से संक्रमित मिले हैं. दोनों जवान बांदे कैंप के हैं. इसी के साथ कांकेर जिले में अब तक कुल 20 जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 20 जवानों में 18 BSF और दो SSB के जवान हैं.
पाखंजुर नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात BSF के दो और जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. दोनों ही जवान बांदे कैंप में पदस्थ बताए जा रहे हैं. इसके पहले बांदे कैंप से 10 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिले में अब तक कुल 20 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें 18 BSF और दो SSB के जवान हैं.
नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लगातार कोरोना की चपेट में आने से नक्सल ऑपरेशन पर इसका असर दिख सकता है. बांदे और अंतागढ़ दोनों ही नक्सल प्रभावित इलाके हैं और यहां के अंदरूनी कैंप में जवान कोरोना की चपेट में हैं. हालांकि कोरोना संक्रमित मिले सभी जवान छुट्टी से लौटे हैं. इससे यह बात साफ है कि जवान जिले में किसी संक्रमित की चपेट में आकर कोरोना की चपेट में नहीं आए हैं, लेकिन जवानों को लेकर अब पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारी सचेत हो गए हैं.
बांदे कैंप से सबसे ज्यादा जवान संक्रमित।
बांदे BSF कैंप से अब तक सबसे ज्यादा 12 जवान कोरोना की चपेट में आये हैं. अंतागढ़ BSF के 6 और अंतागढ़ SSB के 2 जवान कोरोना की चपेट में आये हैं. ये सभी जवान हाल ही में छुट्टी से लौटे हैं.
50 के पार पहुंचा कोरोना का आकंड़ा
कांकेर में कोरोना के अब तक कुल 54 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 46 लोग ठीक हो चुके हैं और 6 लोगों का इलाज जगदलपुर में जारी है. बुधवार को दो जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों को इलाज के लिए जगदलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.