WhatsApp ग्रुप में मुर्गी में कोरोना की अफवाह फैलाने वाले युवक की थाने में शिकायत

यशवंत गिरी गोस्वामी , धमतरी : पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप के माध्यम से यह अफवाह उड़ाई जा रही कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के पोल्ट्री फार्मो से सैम्पल लिया था, जिसमे कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि न कोई सैम्पल लिया गया, न मुर्गी से कोरोना का कोई खतरा है, बल्कि अफवाह के कारण पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है।

इसलिए धमतरी जिला पोल्ट्री एसोसिएशन ने थाने में शिकायत कर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है, एक युवक के मोबाइल नम्बर के साथ नामजद शिकायत भी की गई है। पोल्ट्री एसोशिएशन ने सिटी कोतवाली धमतरी प्रभारी भावेश गौतम से की गई शिकायत में बताया कि विगत दिनों व्हाट्सएप ग्रुप में रिसाईपारा वार्ड के फिरोज नामक व्यक्ति ने पोल्ट्री उत्पाद में कोरोना है, ई-जागरण पेपर का हवाला देकर ग्रुप में पोस्ट किया।

जबकि ई-जागरण में वैसी कोई खबर प्रकाशित ही नही हुई। झूठी खबर वायरल करने के कारण लोगों में अफवाह फैला रहा है कि पोल्ट्री में कोरोना है। इसी तरह की अफवाह के कारण विगत जनवरी, फरवरी में पोल्ट्री उद्योग पूरी तरह से बर्बाद हो गया और पोल्ट्री किसानों की रोजी-रोटी की समस्याओं का सामना करना पड़ा, एक माह में व्यापार थोड़ा सम्भला था, इस प्रकार का गलत अफवाह पोस्ट करने से फिर से पोल्ट्री किसानों के सामने बेरोजगारी की समस्या आ जायेगी और भूखे मरने की नौबत आ जायेगी। अफवाह फैलाने वालों पर करवाई की मांग करने वालो में धमतरी जिला पोल्ट्री ऐसोसिशन के संजीव यादव, अनिल कामरानी, शकील अहमद, असलम रज़ा, शेखर सिन्हा, अशोक चारवानी, जावेद उमर, शेख हमीद, सोहन चक्रधारी, अशोक सिन्हा, नदीम रोकड़िया, हेमंत चन्द्राकार, शामीम कुरैशी, महीपाल सोनी आदि शामिल है।

टीआई ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा…

पोल्ट्री व्यवसायियों की शिकायत सुनने के बाद कोतवाली टीआई भावेश गौतम ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले युवक पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही व्हाट्सएप ग्रुपो में नजर रखेंगे, अगर कोई पोल्ट्री व्यवसायियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से झूठी पोस्ट वायरल करता है तो मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।

किसी फार्म से नहीं लिया गया सैम्पल…

पोल्ट्री व्यवसायियों ने बताया कि वायरल मैसेज में यह बताया जा रहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा धमतरी के फार्म से भी सैम्पल लिया गया था जिसमे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि धमतरी के किसी फार्म से सैम्पल नही लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में जानकारी लेने पर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोई सैम्पल नहीं लिया गया है। न ही पोल्ट्री का कोरोना से कोई सम्बन्ध है, पोल्ट्री चिकन कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *