। सांकेतिक फोटो।
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के बाल काटने का मामला तेजी से चर्चा में सामने आया है। एक स्कूल में देरी से पहुंचने पर खफा प्रिंसिपल ने कुछ छात्राओं के बाल कटवा दिए। यह मामला प्रकाश में आने के बाद समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बी. श्रीनिवास राव की अगुवाई में इसकी जांच की गई। जांच में मामला सही मिला। इसके बाद जिला कलेक्टर ने प्रिंसिपल को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का आदेश कर दिया। घटना अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है।