शेख इमरान,गरियाबंद : जिले के फिंगेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फिर एक बार गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामीयाबी हासिल की है। थाना प्रभारी वेदवती दरियो को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति बोरिद चौक सुखा नदी पुल के पास अपनी मोटरसाइकिल में अवैध लाभ प्राप्त करने के लिये मादक पदार्थ गांजा रखें हुये है। यह सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन व अति0 पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव मार्गदर्शन में टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना फिंगेश्वर पुलिस स्टाफ के द्वारा घटना स्थल पर पहुच कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति सुखानदी पुल के पास मो0सा0 के साथ खड़ा था। पुछताछ करने पर अपना नाम अब्दुल रहमान पिता अली हुसैन शेख, पता जामगांव, थाना फिंगेश्वर का होना बताया जिसके मो0सा0 में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर उसके अंदर पालीथीन पैकेट में गांजा जैसे मादक पदार्थ रखा हुआ मिला।
तस्कर से 13.200 किग्रा0 मदाक पदार्थ गांजा बरामद जिसकी कीमती 1,32000 रुपये
पुलिस ने गांजा तस्कर से पॉलीथीन में टेप से लपेटे करीब 10 से 13 तक के पैकेट बरामद किए है जिसमे कुल 13.200 किग्रा0 गांजा पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी कीमती 1,32000 रूपये बताया जा रहा है । साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जप्त किये है।आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर 20(ख) नारकोटिक एक्ट का होने से देहाती नालसी पर से अपराध क्रमांक 102/2020 धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है।
इनका रहा विशेष सहयोग…
इस बड़ी कार्यवाही में हेमकुमार ठाकुर, आर.सुशील बरिहा,
नंदकुमार धुर्वे, गिरवर ठाकुर, खम्भन साहू, सैनिक कामता बांधे का सराहनीय योगदान रहा। बहरहाल इस कार्यवाही से अवैध तस्करों में हड़कंप मंचा हुआ है।