रायपुर। मानसून सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने अमानक चना वितरण का सवाल उठाया। इसमें चने की सप्लाई और गुणवत्ता की जांच की मांग की। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास मंहत चना का पैकेट लेकर पहुंचे और जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि चना की चालीस हजार टन खरीदी की गई, लेकिन छत्तीसगढ़ में पूरा नहीं पहुंचा।
डॉ महंत ने कहा कि चने की सप्लाई और गुणवत्ता की जांच होना चाहिए। मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा चने की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं इस मामले में मंत्री ने गड़बड़ी की बात स्वीकार नहीं की। इसके बाद अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद मंत्री ने जांच कराने की बात कही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जहां से चना निकाला है, वहीं से उसे बदला गया है। गुणवत्ता वाला चना बदल दिया गया है। कार्ड में अगल और वितरण अलग किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कार्ड में जो लिखा होता है वह केंद्रीय है, राज्य से अलग 5 किलो मिलता है।