क्वारेंटाईन सेंटर से भागकर प्रवासी श्रमिक ने खेत में लगाई फांसी

शुकदेव वैष्णव,महासमुंद : महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम रामपुर में एक प्रवासी श्रमिक जो जिला बलरामपुर (उत्तरप्रदेश) से 08 जून 2020 को परिवार सहित लौटकर आये थे। उन सभी को प्राथमिक शाला रामपुर ग्राम पंचायत डुमरपाली के क्वारेंटाईन सेण्टर में रखा गया था। सोहन वनराज, पिता रामसिंग वनराज, उम्र 40 वर्ष द्वारा प्राथमिक शाला रामपुर के क्वारेंटाईन सेंटर से 12 जून 2020 के शाम को भाग गया था।

स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मिला। इस संबंध में प्राथमिक शाला रामपुर ग्राम पंचायत डुमरपाली के क्वारंेटाईन सेण्टर के नोडल अधिकारी मोहनिश वैष्णव द्वारा 13 जून 2020 को पटेवा थाने में प्रारम्भिक सूचना रिपोर्ट लिखाई गई।

जिसे पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 115ध्2020 धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के तहत् पंजीबद्ध किया गया है। 14 जून 2020 को सोहन वनराज पिता रामसिंग वनराज उम्र 40 साल निवासी रामपुर थाना पटेवा ग्राम रामपुर के खेत में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिस पर थाना पटेवा में मर्ग क्रमांक 25ध्2020 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *