ग्रामीण अंचलों में मास्क व सेनेटाइजर का निःशुल्क वितरण

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस जिला कांकेर एवं विकास खण्ड शाखा पखांजुर द्वारा कोविड 19 वैश्विक  संक्रमण महामारी के समंध में परलकोट अंचल के अंतिम गांव ओरछा तथा पीवी 109 , पिंडिकसा और फुरफुन्दी में जाकर सामाजिक उत्तरदायित्व को निर्वाहन करते हुए जन जागरुकता अभियान चलाया जिसमे कोरोना संक्रमण महामारी से सुरक्षित रहने के तरीक़े के बारे में बतलाया गया ।
गोपाल दास ने लोगो को दी जानकारी…
प्रांतीय संयुक्त सचिव गोपाल दास ने ग्रामीण क्षेत्रों में  माइक अनाउंसमेंट कर लोगो को कोरोना वायरस से बचने सावधानी बरतने को कहा । सेनेटाइजर  ,डेटॉल साबुन व अन्य साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोने की समझाइश के साथ सामाजिक दूरी बनाकर चलने को कहा ।
मास्क व सेनेटाइजर का निःशुल्क वितरण किया…
कर्मचारी संघ द्वारा ग्रामीण अंचलों में लोगो को हैंड वाश के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से चलित गाड़ी में हाथ धोने की व्यवस्था कर 20 सेकंड तक हाथ धोने के सही तरीके को बतलाया व डेटॉल साबुन के साथ सेनेटाइजर की डिब्बी व मास्क का भी निःशुल्क वितरण किया।
इस मौके पर ये रहे उपस्थित…
जिलाध्यक्ष:-  तपन रॉय ,  प्रांतीय  संयुक्त सचिव :-  गोपाल दास ,  विकासखंड उपाध्यक्ष :-  अमल मंडल समाजसेवक शिवाशीस पांडे एवं पानावार उप सरपंच:- सिद्धार्थ बढई की उपस्थिति समेत वरिष्ठ कृषविस्तार अधिकारी  फणीभूषण साहा ,प्राचार्य ए. के. सेन , जिलाउपाध्यक्ष  आर. के .पटेल ,डी .एस. बघेल , कार्यालय सचिव :- सदा राम   नाग, सह सचिव :- माणिक साहा का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *