इंदौर। इंदौर के नरीमन सिटी में रहने वाली सिम्मी यादव पति राहुल यादव ने एमपीपीएससी में तृतीय स्थान प्राप्त किया… सिम्मी ने शादी के बाद प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इतिहास रचा… वर्ष 2016 में राहुल यादव से शादी के पश्चात पढ़ाई जारी रखी… पत्नी के पढ़ाई के प्रति रुचि एवं जुनून को देखते हुए राहुल यादव ने भी सिम्मी यादव को भरपूर सहयोग एवं हौसला अफजाई की.. सिम्मी यादव के ससुर कैलाश यादव जो कि वरिष्ठ पत्रकार है.. उन्होंने भी अपनी बहू की पढ़ाई में रुचि को देखते हुए उनके शैक्षणिक स्तर को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की। सिम्मी यादव के पिता राजेंद्र यादव इंदौर नगर निगम कर्मचारी महासंघ में महामंत्री के पद पर रह चुके हैं तथा वर्तमान में जोन क्रमांक 16 पर ऑफिस सुपरीटेंडेंट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं… राजेंद्र यादव ने बताया कि सिम्मी शुरू से ही पढ़ाई में आगे रही है और हमने हमेशा उसे उसकी रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है… एमपीपीएससी में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने पर श्री कृष्ण यादव अहिर समाज संस्था की ओर से सिम्मी यादव का नरीमन सिटी स्थित निवास पर पहुंचकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस दौरान सिम्मी यादव को दुपट्टा इन आकर एवं भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर समाज का गौरव बनाने पर उन्हें बधाई दी गई… सत्यशोधक समाज अंतरराष्ट्रीय द्वारा उन्हें मेरा भारत मेरा संविधान पुस्तक की प्रति भी भेंट की गई.. इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय प्रभारी हुकुमचंद जादम सैनी, श्री कृष्ण यादव समाज संस्था के सदाशिव यादव काका, जितेंद्र यादव, यतींद्र चौहान, वैभव यादव, ऐश्वर्या यादव एवं मेहुल यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।