रायपुर। उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- ‘उप सचिव की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई, हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे। गौर हो कि छत्तीसगढ़ में ईडी ने एक और कार्रवाई की है। ईडी ने मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। उपसचिव की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया है। वहीं मीडिया से बातचीत में कहा कि वो ईडी से जुड़ी कार्रवाईयों को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ईडी की छापेमारी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि ईडी की कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा की जा रही है, इसे इकट्ठा करने के बाद भारत सरकार को अवगत कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस मामले में ट्वीट भी किया है। मुख्यमंत्री ने इसमें लिखा है…