यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानु के द्वारा लंबित मामलों के निराकरण करने के साथ-साथ गुम नाबालिग बालक-बालिकाओं की पता तलाश कर दस्तयाबी पश्चात जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
इसी दरम्यान थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका के दिनांक 21/05/2020 की रात्रि घर से बिना बताए कहीं चले जाने तथा उसके परिवार वालों द्वारा आस-पड़ोस, रिश्तेदारों एवं उसकी सहेलियों से पता करने पर भी कोई पता नहीं चलने तथा अपनी नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त करने की रिपोर्ट दिनांक 29/05/2020 को थाना सिहावा में करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक धमतरी ने अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की तत्काल पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी सिहावा को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नितीश ठाकुर के मार्गदर्शन में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था कि पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना नगरी अंतर्गत ग्राम मोदे निवासी छन्नुलाल कश्यप पिता किशन कश्यप के द्वारा प्रार्थी की नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर, शादी कर पत्नि बनाकर रखने का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले गया है। उक्त सूचना पर सिहावा पुलिस टीम के द्वारा उसके घर में दबिश देने पर अपहृत नाबालिग बालिका उसके घर पर मिली जिसे बरामद कर पूछताछ किया गया
जिसके द्वारा बताया गया कि छन्नुलाल कश्यप उसे बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले जाकर अपने घर में रखा व मना करने पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण किया। पीड़िता के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 जोड़ते हुए आरोपी छन्नुलाल कश्यप पिता किशन कश्यप उम्र 25 ग्राम मोदे थाना नगरी जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए दस्तयाब की गई नाबालिग बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
इस प्रकार थाना प्रभारी सिहावा संतोष मिश्रा के नेतृत्व में सिहावा पुलिस टीम के द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को 03 दिवस के भीतर आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी छन्नुलाल कश्यप को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित किया गया है।