छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अजीत जोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । अपने शोक संदेश में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि अजीत जोगी ने कुशल प्रशासकीय अधिकारी ,सांसद, राजनेता एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में पूरे देश में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई थी । वे जनता से जुड़े ऐसे जमीनी नेता थे ,जिन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश के निर्माण के बाद प्रदेश में किसानों एवं मजदूरों की आवाज लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में उठाई । वे गरीबों के मसीहा थे । श्री जोगी की सिर्फ राजनीति ही नहीं वरन साहित्य में भी गहरी रुची थी । वे दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी थे । अपने राजनीतिक जीवन में आए उतार-चढ़ाव से वे कभी विचलित नहीं हुए। उनका निधन देश एवं प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है ।डॉ चरणदास महंत ने अजीत जोगी के निधन पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *