संतोष प्रधान,जांजगीर चाम्पा :कटौद : नवागढ़ ब्लॉक में एक ग्राम पंचायत ऐसा है जहाँ कोरिनटिन में रखे गए लोगो को ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा अपने घर के सदस्यों जैसा बर्ताव किया जा रहा है जिससे कोरिनटीन में रखे सभी लोग काफी खुश हैं
जांजगीर जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कटौद में बाहर से प्रवासी मजदूरों के लिए हाईस्कूल में कोरिनटिन की सुविधा की गई है जिसमे 42 लोग 12 दिनों से रुके हुए है जिनका ग्राम पंचायत के सरपंच रामकृपाल रात्रे सचिव शिवप्रसाद कश्यप और पूरे पंच गण मिलकर उनका अपने घर के सदस्यों जैसा देख भाल कर रहे हैं और उनकी हर जरूरत के समान को उन्हें उपलब्ध करा रहे जिससे वहां रुके हुए लोगो मे काफी हर्ष व्याप्त है मीडिया ने कोरिनटीन सेंटर में रुके हुए लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि हमे यहाँ रुके हुए दस बारह दिन हो गए हैं और अब तक हमे यहाँ खाने पीने से लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई हैं यहाँ के सरपंच व पूरे गांव के प्रतिनिधि हमारा अपने परिवार वालो की तरह ख्याल रख रहे हैं जिससे हम काफी खुश हैं और पँचायत से किसी भी तरह की कोई शिकायत नही है