रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की केंद्रीय योजनाओं को लेकर प्रचार प्रसार के लिए बनी एक समिति की कार्यशैली को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी के कुछ नेताओं को व्यक्तिगत पीड़ा हो रही है। इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है और यही कारण है कि वो छोटी सोच रखने वाले नेता प्रदेश के बड़े नेताओं को आपस मे उलझा रहे हैं। बीजेपी संगठन की कमान संभालने वाले पवन साय की वर्चुअल मीटिंग में कहे गए शब्दों को अपने तरीके से फैला रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर जब केद्रीय योजनाओं की प्रचार प्रसार की समिति की कमान संभाल रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता सचिदानंद उपासने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा संगठन केंद्र की योजनाओं के प्रचार प्रसार पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी क्या काम कर रहे हैं वो बता रहा है। इसमें खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह संरक्षक की भूमिका में हैं तो ये गलत कैसे हो सकता है। उपासने ने कहा कि संगठन में बहुत से कार्यकर्ताओं को पद नहीं मिले हैं तो वो इस समिति के माध्यम से संगठन के लिए ही काम कर रहे हैं। उपासने ने कहा कि जिन लोगों को इससे दिक्कत है वो या तो केंद्र सरकार के विरोधी हैं या छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मजबूत होते नहीं देखना चाहते हैं। अगर कोई व्यक्ति दो पदों पर है तो उसे अपनी समझ से एक समय मे एक कार्य को चुन लेना चाहिए। उपासने ने कहा कि ये समय पार्टी में असली कार्यकर्ताओं की पहचान का समय है । उन्होंने कहा कि उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने की जरूरत है जो बड़े नेताओं के बीच खटास पैदा करने में लगे हैं। उपासने ने यह भी कहा कि वे पार्टी के निष्ठावान सिपाही हैं,यदि पार्टी उन्हें बुलाकर कह देती की यह अभियान प्रदेश में तत्काल बन्द कर दो तो वे एक साल से चल रहे इस अभियान को बंद करने एक मिनट नही लगाते, पर विडम्बना यह कि उनसे बात ही नहीं की गई,सीधे संगठन मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया में बड़े पैमाने पर प्रदेश भर वायरल किया गया।जिसे हथियार बना पार्टी की बदनामी कर रहे विघ्न संतोषी।