28 सितंबर को कांग्रेस जनों पर झूठे मुकदमे लगाए जाने के खिलाफ कमिश्नर कार्यालय का घेराव~बाकलीवाल
इंदौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में जनहित की विभिन्न मांगों एवं कांग्रेस जनों पर लगाये जा रहे झूठे मुकदमो के खिलाफ रीगल चौराहा पर सिंगापुर मार्केट के नीचे धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
जिसमे शहर की विभिन्न माँग गणेश प्रतिमा के अपमान पर माफी मांगें,नाला टेपिंग में हुवे भ्रस्टाचार की जाँच की जावे,शहर मे बढ़ रही डेंगू,मलेरिया की रोकथाम की जावे,शहर मे जल जमाव,कीचड़ से जनता को निजात दिलवाई जावे,युवाओं को रोजगार दिलवाया जावे, डीजल ,पेट्रोल,गैस की कीमत कम की जावे, 300 करोड़ खर्च करने के बाद पूरा इंदौर 3 इंच बारिश में डूबा जिसकी जाँच की जावे,डेंगु, मलेरिया के मरीजों को अस्पताल उपलब्ध करवाया जावे,क्राइम में पूरे हिंदुस्तान में तीसरे नंबर पर,बलात्कार में नम्बर वन,बच्चो की गुमशुदी में नम्बर वन इंदौर,मिलावट माफिया पर रासुका की कार्यवाही,मुख्यमंत्री के सपनो के शहर की हालत सुधारने जैसे मुद्दों को लेकर धरना आयोजित किया गया।
एवं राजू भदौरिया एवं अन्य कांग्रेस जनों पर किये जा रहे राजनीतिक द्वेषतापूर्ण कार्यवाही के विरोध में 28 सितम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के नेतृत्व में कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया जावेगा,जिसमे प्रभारी विजय लक्ष्मी साधौ,रवि जोशी, पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा, जीतु पटवारी विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल पूर्व विधायक अश्विन जोशी, सत्यनारायण पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
28 सितंबर को बापट चौराहा से कमिश्नर कार्यालय तक रेली निकाल कर कमिश्नर कार्यालय पहुंचेगे,जहाँ पर कांग्रेस कांग्रेस नेताओं पर किये जा रहे झूठे मुकदमे,जिला बदर की कार्यवाही वापस लेने की माँग की जावेगी।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव,पूर्व विधायक विधायक अश्विन जोशी,सत्यनारायण वाटेल,सुरजीत चड्डा,रमेश यादव उस्ताद,दीपू यादव,राजेश चौकसे,चिन्टू चोकसे,रघु परमार,शेख अलीम,पिन्टू जोशी, जितेंद्र सिंह ठाकुर,राजेश शर्मा, मनीषा शिरदोंकार, सरवर खान, मुकेश झांझोट,विभा बिंदु डागोर,एहसान पटेल,अनिल यादव, देवेंद्र यादव,इक़बाल खान,अंशाफ अंसारी,अनवर दस्तक,हलीमा बी,भूपेंद्र चौहान,चंद्रशेखर पटेल,रमीज खान,शशि यादव,मुकेश यादव,छोटा गुड्डू,शर्मिला धौलपुरे,अंजू टांक,राकेश यादव,अमित पटेल,कविता शुक्ला,शशि हाड़ा, ओम सिलावट, गुड्डू शुक्ला, अतुल दुबे, विकास यादव , संजय पालीवाल , रोहित धनोते, मोहन शर्मा , अनिल यादव , कविता वेद,रीता डांगरे, नीलेश पटेल,संजय खादीवाला एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।।
धरना का संचालन संजय बाकलीवाल ने किया एवं आभार शैलेश गर्ग ने माना।।