यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 13 सितम्बर से 20 सितम्बर 21 तक चलेगा एवं छूटे हुए बच्चों के लिए माॅप-अप दिवस दिनांक 21 सितम्बर से 23 सितम्बर 2021 तक यह कार्यक्रम चलेगा। इसके तहत् जिला धमतरी के ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों के 1 साल से 19 साल के आयु वर्ग के सभी बच्चों को कृमिनाशक की दवाई मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य अमला कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आंगन बाड़ी केन्द्र, स्कुल, अथवा गृहभमण कर घरों में खिलाया जायेगा।
जिला नोडल अधिकारी डाॅ.विजय फूलमाली ने कि जिला में चलने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देेते हुए बताया कि जिला धमतरी में इस कार्यक्रम से संबधित सारी तैयारी की जा चुकी है। जिला में कुल 1से 19 साल के लक्षित बच्चों की संख्या 3 लाख 05 हजार 616 है। एलबेन्डाजाॅल 400मि.ग्रा. की दवाई 1 साल से 2 साल तक बच्चों को आधी गोली चम्मच में घोल कर एवं 2 से 3 साल के बच्चों को 1पूरी गोली घोलकर व 3 से 19 साल आयु वर्ग के बच्चों को 1 गोली पूरी चबा-चबा कर खाने को दिया जायेगा क्योंकि यह दवाई कड़वी नही होती। इस दवाई को सेवाप्रदाता अपने सामने में खिलायेगें घर में खाने के लिए नही दिया जायेगा।
नोडल अधिकारी के द्वारा बच्चों में कृमि संक्रमण से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि कृमि कुपोषण के मुख्य कारक है, शरीर में खुन की कमी होने से हमारे शरीर कमजोर व थकान महसूस होता है, व सम्पूर्ण शरीर, व मानसिक विकास नही हो पाता। इस लिए कृमि संक्रमण के बचाव हेतु एलबेन्डा जाॅल की 1गोली की खुराक से यह संक्रमण ठीक हो जाता है। हम इससे कुछ जानकारी व सावधानियों से बच सकते है। कृमि खुले में शौच से कृमि बाह्य वातावरण में आता है, और नगे पैर चलने से पैरों से, प्रदुषित हांथो से, व अधपके मांस खाने से हमारे शरीर के अन्दर यह कृमि विकास करते है, जो हमारे शरीर के पोषक तत्व को अपने विकास के लिए करते हेै, जिससे हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से कुपोषण, व कई अन्य बिमारी होता है। इसलिए हमें शौचालय का प्रयोग करना चाहिए, नंगे पैर न चलें, खाने को हमेशा ढंक कर रखें, हमेंशा साफ पानी पीयें, नाखुनों को न बढ़ायें, और खाने से पहले व शौच के बाद हाथ अवश्य धोयें। कोई भी स्वास्थ्य संबधी सलाह के लिए टोल फ्री नम्बर 104, अथवा आपात स्थिति एम्बूलेंस सेवा के लिए 108, 102 पर डायल करें।