रायपुर: भाजपा की संगठन बैठक में किसानों के मुद्दे पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. सूखा घोषित नहीं करने के साथ खाद की कालाबाजारी को लेकर किए जाने वाले इस आंदोलन में प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश पदाधिकारियों की शुक्रवार को बैठक हुई. राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और छग प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने बैठक को वर्चुअल संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होने वाले सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।
संगठन बैठक के बाद कोर ग्रुप की बैठक में…
नरेंद्र मोदी के सीएम और पीएम रहते हुए 20 साल पूरे करने पर 20 दिनों के इस आयोजन सफल बनाने सभी मोर्चा व प्रकोष्ठ को अलग अलग जिम्म्मेदारी सौंपी गई है. संगठन बैठक के बाद कोर ग्रुप की बैठक शुरू हुई. बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।