रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता धर्मांतरण के मुद्दे पर बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं. भाजपा नेताओं ने धर्मान्तरण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।
जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में धर्मांतरण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस के बीजेपी के कार्यकाल में ज्यादा धर्मांतरण के आरोप पर कहा कि उस समय कांग्रेस ने विरोध क्यों नहीं किया, और अब आरोप लगा रहे हैं. पादरी पर हुए हमले पर की गई कार्रवाई के संदर्भ में कहा कि सरकार एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है, जबकि सरकार को दोनों तरफ से कार्रवाई करनी चाहिए।
बीजेपी के जिला संयोजक नवीन शर्मा ने धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पादरी ने खुलेआम चैलेंज किया है कि वे धर्मांतरण करते रहेंगे. लेकिन इस मामले पर पादरी पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, सरकार केवल एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है. थाने में पादरी की पिटाई करने वालों पर कार्रवाई होती है, लेकिन पादरी पर कार्रवाई नहीं की जा रही. इस बात का भाजपा विरोध कर रही है।
भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि यदि राज्य सरकार प्रदर्शन के बाद भी कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में बीजेपी का उग्र आंदोलन देखने को मिलेगा, राज्य में धर्मांतरण के मामले को लेकर बीजेपी कार्रवाई करती रहेगी।