अंगारमोती ट्रस्ट के अध्यक्ष बने जीवनराखन लाल मरई,सर्व आदिवासी समाज सम्मति से हुआ मनोनयन

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : माधव सिंह ध्रुव सभागार अंगारमोती प्रांगण गंगरेल में आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल की साधारण सभा का बैठक संपन्न हुई। माधव सिंह ध्रुव के निधन के बाद से यहां कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व कार्यकारिणी टीम ट्रस्ट का संचालन कर रही थी। आदिवासी समाज ने अब सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष की जिम्मेदारी सर्वआदिवासी के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई को दिया है।

वही उपाध्यक्ष पंकज कुमार धु्रव,सचिव आर.एन. ध्रुव,सहसचिव ढालू राम ध्रुव,कोषाध्यक्ष ओंकार सिंह नेताम बनाएं गए। बैठक में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव,कोषाध्यक्ष का मनोनयन आदिवासी परंपरागत रुढीजन विधि से किया गया। इस अवसर पर सरजू राम कुंजाम ,शिवचरण नेताम,सरजू राम परते,कोमलसिंह ध्रुव, जीवराखन लाल मरई,आर.एन.ध्रुव,डॉ.ए.आर.ठाकुर,अकबर राम कोर्राम,उदय नेताम,विष्णु नेताम,जयपाल ठाकुर,भुपेंद्र नेताम,माधव ठाकुर,छेदप्रसाद कौशिल,ठाकुर राम नेताम,सुदर्शन ठाकुर,कृष्णा नेताम,गोपीचंद नेताम,कांति नाग,शशि ध्रुव,अनिता ध्रुव,नंदा ध्रुव,सविता नेताम, रुपाली ध्रुव,गीता नेताम,बुधंनतीन नेताम,कुलंजन सिंह मण्डावी,ललित ठाकुर,गणेश्वर ध्रुव,एच.आर.ध्रुव,देवानन्द नेताम,मानसिह ध्रुव,शिवकुमार कुंजाम,वेदप्रकाश ध्रुव,प्रमोद कुंजाम,संतोष कुंजाम, हेमंत ध्रुव,हरिशंकर मरकाम,दिनेश नेताम,खिलेश नेताम,तिजेन्द्र कुंजाम आदि उपस्थित है। नवमनोनित पदाधिकारियों को आदिशक्ति मांअंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल,सर्व आदिवासी समाज एवं गोंड समाज जिला-धमतरी,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ,जिला-धमतरी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *