गुवाहाटी : असम के हैलाकांडी में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक हैलाकांडी के एक स्थानीय बाजार में दो गुटों के बीच कुछ विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई और देखते ही देखते बड़ी हिंसा हो गई।
पुलिस के मुताबिक दोनों गुटों के बीच तनातनी में कई लोगों के साथ पुलिस जवानों को भी चोट पहुंची है। तनाव को देखते हुए हैलाकांडी के कुछ इलाकों में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है। डीएम रोहन कुमार झा के मुताबिक सेरिस्पोर टी गार्डन, नारायणपुर, ईतरकांडी व चांदपुर गांव में पूरी तरह कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी या फिर कोविड मरीजों को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।