लद्दाख में पैंगोंग तट से लेकर जम्मू-कश्मीर तक देशभक्ति का जोश, भारत माता के जयकारों की गूंज

जम्मू : कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच नई उमंग और जोश के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। श्रीनगर नगर निगम के मेयर जुनैद मट्टू ने निगम कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने लद्दाख में पैंगोंग के तट पर स्वतंत्रता दिवस मनाया। श्रीनगर में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू में सलाहकार राजीव राय भटनागर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। जिला मुख्यालयों और अन्य जगहों पर तिरंगा फहराया गया। 18 जिला मुख्यालयों में इस बार डीसी की जगह डीडीसी अध्यक्षों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बडगाम पुलिस ने सेलिब्रेटिंग द स्पिरिट ऑफ फ्रीडम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसे ताहिर सलीम खान एसएसपी बडगाम ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन बडगाम से सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ और लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जिला पुलिस मुख्यालय बडगाम में समाप्त हुआ।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 लोग सम्मानित
समारोह में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले करीब 25 कर्मचारियों और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें कोविड वॉरियर भी शामिल हैं। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। परेड के प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर आने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। परेड में विद्यार्थियों की ओर से  स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर बनाई गई 75 अंक की आकृति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पहरा
सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। सीमा पर सेना और बीएसएफ  के जवान मुस्तैद हैं। पुलिस भी नाकों पर हर आने-जाने वाले की जांच कर रही है। दोमाना, घरोटा और कानाचक में जगह-जगह पुलिस और सुरक्षाबलों ने नाके लगाएं हैं। सभी चौकी अफसर, थानेदार और डीएसपी अपने-अपने क्षेत्र में रात को गश्त कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *