यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : छत्तीसगढ़ प्रांत पद्मशाली महासभा की आवश्यक बैठक धमतरी क्षेत्र में मुरमसिल्ली बांध में आयोजित की गई ।बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन किया जाना था , छत्तीसगढ़ प्रांत पद्मशाली महासभा के पंजीयन के पश्चात यह प्रांतीय कार्यकारिणी का यह प्रथम चुनाव था। बैठक का संचालन अनिल बल्लेवार दुर्ग चुनाव अधिकारी द्वारा किया गया प्रांतीय अध्यक्ष के लिए अनिल बल्लेवार ने नियमानुसार सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों से इच्छुक उम्मीदवार को आमंत्रित किया, कोई नाम ना आने पर पूर्व अध्यक्ष सुधीर बोद्दुन का नाम प्रस्तुत किया।
रायपुर अध्यक्ष गोपाल परसावार ने सुधीर का नाम प्रस्तावित किया , अध्यक्ष धमतरी संजीव आड़ेपवार ने उनके नाम का समर्थन किया, साथ ही भिलाई अध्यक्ष सेलगानी श्रीनिवास, कोंटा अध्यक्ष एन. वाय. राजा एवं बीजापुर अध्यक्ष इंजापुरी राजेंद्र ने सहित सभी ने उनके नाम का एक स्वर में समर्थन किया, तदुपरांत चुनाव अधिकारी ने सुधीर बोद्दुन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में पद्मशाली समाज से पुनः अपने ऊपर जताए विश्वास पर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं जल्द ही नए पदाधिकारियों के नाम के साथ कार्यकारिणी के गठन का आश्वासन दिया , सदस्यों की पर्याप्त उपस्थिति का धन्यवाद किया एवं भविष्य में परिचय सम्मेलन , जाति प्रमाणपत्र की समस्या का समाधान का प्रयास एवम् नए तरह की योजनाओं पर सभी को साथ लेकर कार्य करने का आश्वासन दिया ।
इस पूरे कार्यक्रम की मेज़बानी पद्मशाली समाज धमतरी क्षेत्र ने की एवं —रायपुर , दुर्ग ,भिलाई ,राजनांदगाँव , बिलासपुर , महासमुंद , बीजापुर, कोंटा , के समस्त सदस्य गण मेहमान रहे ,उपस्थित समस्त सदस्यों का धमतरी क्षेत्र पद्मशाली समाज हृदय से आभार व्यक्त किया ।