लाखों रुपयों के हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार…कब्जे से 8 प्रकार के 55 कैरेट के हीरे बरामद

जगदलपुर : कोतवाली पुलिस ने आज मंगलवार को शहर के एक होटल से एक हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों रुपयों के हीरे और अन्य राशि रत्न भी बरामद किया है. हीरा तस्करी करने वाले तस्करों पर पुलिस का ने शिकंजा कसा है. 21 लाख रुपये के हीरे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर के कब्जे से 8 प्रकार के 55 कैरेट का हीरे बरामद किया गया है.हीरे तस्कर गुजरात से जगदलपुर खपाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने तस्कर के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

पुलिस ने बताया कि शहर के होटल में रुक कर तस्कर ग्राहकों की तलाश कर रहा था. कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होटल में छापेमारी की. जहां से पुलिस की टीम ने हीरा तस्कर को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी और हीरे को अपने कब्जे में ले लिया है.

कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से हीरे की तस्करी करने के लिए गुजरात से यहां शहर पहुंचा हुआ है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस व्यक्ति को ढूंढना शुरू किया. इसी दौरान पुलिस ने शहर के चांदनी चौक में स्थित पूनम लॉज में दबिश देते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति श्रेयांश दोषी निवासी गुजरात को पकड़ लिया.

साथ ही पुलिस ने उसके पास से 17 प्रकार के कीमती हीरे 55 कैरट और 8 नग राशि रत्न बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस ने हीरे और राशि रत्न से सम्बंधित कागजात की मांग की, जिसमें आरोपी ने कागजात दिखाने में असमर्थता जताई.

टीआई ने बताया कि आरोपी श्रेयांश दोषी अवैध रूप से बहुमूल्य हीरे और राशि रत्न बेचने की फिराक में जगदलपुर पहुंचा हुआ था. वह हीरे और राशि रत्न बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस धारा 41 (14), 379 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *