रायपुर : पीएम नरेन्द्र मोदी ने काला धन के मुद्दे को सत्ता हथियाने के लिए सीढ़ी की तरह इस्तेमाल किया। आज 7 साल बाद मोदी सरकार को यही नहीं पता कि स्विस बैंकों में काला धन कितना है। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कही है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय इस समय दिल्ली प्रवास पर हैं। इस बीच उन्होंने काले धन को लेकर फिर से एक बार मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लोकसभा में काले धन पर पूछे गए सवाल के जबाव में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा ये कहना कि स्विस बैंकों में कितना भारतीय काला धन सरकार को नहीं मालूम पर आश्चर्य जताया है।
विकास उपाध्याय ने सवाल किया कि क्या काले धन पर 7 साल में नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी का रुख़ बदल गया है। 2014 के चुनाव से पहले काला धन विदेश से वापस लाने और फिर हर भारतीय के खाते में 15 लाख डालने का ढिंढोरा पीटने वाली बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने अब काले धन की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। तो क्या ये मान लिया जाए कि स्विस बैंकों में जमा पूरा काला धन बीजेपी के खुद का है जो वह देश से छिपा रही है।