यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : विगत काफी दिनों से बारिश ना होने के कारण खेतों में दरार पड़ गई थी, रोपाई का काम भी धीमा पड़ गया था जिन क्षेत्रों मे मोटर पंप की की सुविधा है वहां बिजली की अव्यवस्था के चलते फसल के लिए संकट उत्पन्न हो गया ऐसे में खेतों में पड़ी दरारों को बंद कर फसल को संजीवनी लेने के लिए मुख्य केनाल से पानी छोड़ने के लिए पत्र विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा कलेक्टर एल्मा को लिखते हुए किसानों की समस्याओं को अवगत कराई थी,
तथा उन्होंने नहर में अति शीघ्र पानी छोड़ कर फसल को बचाने हेतु किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था जिस पर त्वरित रूप से कार्य करते हुए मुख्य नहर में पानी छोड़ दिया गया है तथा अधीनस्थ नहर में भी पानी आना प्रारंभ हो जाने से आगामी समय में किसानों को अपनी फसल के लिए काफी राहत मिला है, जिसके लिए विधायक साहू ने क्षेत्र के समस्त किसानों को अच्छी किसानी की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि क्षेत्र में सुख समृद्धि व शांति रहे तथा अति शीघ्र भगवान इंद्र देव बारिश भी करें ऐसी प्रार्थना उन्होंने की है।