रायपुर : जुआ, सट्टा और शराब कोचियों के विरूद्ध राखी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की। अलग-अलग स्थानों में सट्टा खिलाते 1 सटोरिया, जुआ खेलते 4 जुआरियों और 8 शराब कोचियों सहित कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी राखी एए अंसारी व थाना राखी पुलिस की टीम द्वारा एक्शन मोड़ में सट्टा, जुआ और अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए थाना राखी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में ताबड़तोड़ रेड कार्यवाही करते हुए सट्टा खिलाते आरोपी हेमंत कुमार जांगडे को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी 8,980 रुपए और सट्टा-पट्टी जब्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना राखी में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध और जुआ खेलते आरोपी ओमप्रकाश टण्डन और अन्य 4 को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से नगदी 1040 रुपए और ताश पत्ती जब्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना राखी में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही 8 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की। सट्टा/जुआ का संचालन, अवैध रूप से शराब की बिक्री तथा नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध रायपुर का अभियान लगातार जारी रहेगा।