रायपुर: दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया प्रदेश प्रभारी संगठन के पदाधिकारियों से जहां चर्चाएं करेंगे,वहीं मिशन 2023 के मद्देनजर जिलों के पदाधिकारियों को संगठन के विस्तार और मजबूती का भी पाठ पढ़ाएंगे। इससे पहले आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया से छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और छग हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन कुलदीप जुनेजा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुलाकात के दौरान कोविड काल में खाद्यान्न आवंटन एवं पीडीएस के जरिये लोगों को पहुँचाई गई सहायता एवं सुविधाओं से पुनिया को अवगत कराया। साथ ही मंत्री भगत ने अपने प्रभार जिले जशपुर और बालोद की प्रगति के बार में बताया। इसके अलावा कोविड काल में लोगों की जरूरत के अनुरूप भेजे गए चिकित्सा उपकरणों व अन्य सहायता से अवगत कराया।
पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि निगम मंडल की तीसरी सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी। हालांकि प्रदेश प्रभारी पुनिया ने स्पष्ट कर दिया है कि अंतिम मुहर पार्टी आलाकमान के निर्देश पर लगेगा।