प्रेसवार्ता : टूलकिट मामले पर मोहन मरकाम का रमन सिंह पर हमला, कहा-अब तो ट्विटर ने भी मैनिपुलेट मीडिया साबित कर दिया

रायपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में झीरम घाटी की आठवीं बरसी पर शहीदों को नमन किया। वहीं वर्तमान में चर्चित टूलकिट मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की हरकतों से साबित हो गया है, चोर की दाढ़ी में तिनका, चोर मचाए शोर साफ साफ दिख रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि ट्विटर ने कहा है कि दस्तावेजों के साथ भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है। भारतीय जनता पार्टी कोरोना काल मे विफल प्रधानमंत्री की तरफ से ध्यान हटाने भ्रम फैला रही है। इसीलिए ट्विटर ने इसे मैनिपुलेट मीडिया भी घोषित किया गया है। ट्विटर की इस कार्रवाई ने साबित किया कि पूर्व मुख्यमंन्त्री रमन सिंह आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।

मोहन मरकाम ने कहा कि नान घोटाले से लेकर परिदर्शनी बैंक घोटाले में भी रमन सिंह का ही हाथ था। जनता से भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए। इस पूरे षडयंत्र के पीछे आरएसएस का यह विफल प्रयोग सामने आ गया है। कांग्रेस ने तत्काल इस संधि भाजपा इस आदेश के खिलाफ हल्ला बोला है इसका खंडन किया है और देश भर में इस साजिश के विरुद्ध एफआईआर भी करवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *