रायपुर : कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन के अवधि में ऑन लाइन शॉपिंग कंपनियों को छूट दी गई थी।जिस पर चेम्बर ऑफ कामर्स ने आपत्ति दर्ज कराई थी इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल निर्णय लिया और ऑन लाइन शॉपिंग को प्रतिबंधित किए जाने का निर्देश जारी कर दिया। मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर चेम्बर ऑफ कामर्स ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ जीत सुनिश्चित है।
दरअसल, प्रदेश के लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए होम डिलीवरी को छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन इसका दुरुपयोग शुरू होने लगा था, लिहाजा छग चेम्बर ऑफ कामर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया कि प्रदेश के व्यापारी इस महामारी के खिलाफ जंग में शामिल होकर व्यापार नहीं कर रहे हैं, ऐसे में ई-कामर्स के माध्यम से व्यापार यथोचित नहीं है