यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी: महापौर विजय देवांगन ने एमआईसी मेम्बर, पार्षद व निगम प्रशासनिक अमले के साथ कोविड मुक्तिधाम (फिल्टर प्लांट के बावजूद स्थित) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुक्तिधाम में शेड, पेयजल व्यवस्था, प्रतीक्षालय, साफ सफाई जैसे अन्य जरूरी संसाधनों की जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बरसात के दिनों में होने वाली समस्याओं को देखते हुए वार्निंग शेड निर्माण एवं प्रतीक्षालय निर्माण करने उपस्थित कार्यपालन अभियंता व निगम प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया ताकी कोरोना महामारी से मृतक के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार करने में बरसात के दिनों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आये साथ ही कोविड मुक्तिधाम में किसी अन्य प्रकार की समस्या के लिए प्रतीक्षालय निर्माण भी किया जाएगा। महापौर ने कोविड मुक्तिधाम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की सेवा कर रहे है। यह बहुत बड़ी बात है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील किया कि यह मुश्किल वक्त है। हमें प्रशासन, कोरोना वॉरियर्स का पूरा सहयोग करना है। कुछ जगहों में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन हमें धैर्य एवं धीरज रखते हुए इस महामारी से लडक़र इस जंग को जीतना है।
अभी वर्तमान में कोरोनावायरस से मृतकों की संख्या काफी बढ़ जाने से दाह संस्कार काफी अधिक संख्या में होना चालू हो गया है शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के मृतकों की अंतिम क्रिया कर्म की व्यवस्था नगर निगम धमतरी के द्वारा की जा रही है जिसके अंतर्गत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ प्रतिदिन दाह संस्कार के कार्य को संपन्न कर रहे हैं नगर निगम के पूरी टीम अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जल विभाग के कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने में पूरी मुस्तैदी के साथ इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए लड़ रही है साथ ही साथ नगर निगम की टीम मूलभूत आवश्यकताओं को भी पूर्ति करने में किसी भी प्रकार की पीछे नहीं है आने वाले बरसात को देखते हुए नालियों की सफाई की जा रही है साथ ही साथ तालाब भरने का कार्य भी जारी है
अलग दाह संस्कार के लिए शेड निर्माण हो जाने से आने वाले बरसात के समय में अंतिम क्रिया कर्म करने में परेशानी ना हो इसके लिए पूर्व से तैयारी नगर निगम के द्वारा की जा रही है साथ ही परिजनों के बैठने के लिए इंतजार करने के लिए भी सीट का निर्माण करने की तैयारी चल रही है
इस दौरान एमआईसी मेंबर केंद्र कुमार पेंदरिया,राजेश पांडेय, कमलेश सोनकर, पार्षद दीपक सोनकर, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार उपस्थित थे।