आगज़नी के बाद जिला न्यायालय में स्थित वकीलों के शेड तोड़ने के विरुद्ध वकीलों में आक्रोश हुए लामबंद 

 

*इंदौर।  इंदौर जिला न्यायालय स्थित पुरानी बिल्डिंग से लगे वकीलों के शेड शुक्रवार रात तोड़ दिए गए जिसके खिलाफ वकीलों में काफी रोष है, वकीलों द्वारा कोर्ट खुलते ही लामबंद होकर तकरीबन 100-125 से अधिक शेड (बैठक स्थल) तोड़े जाने को लेकर विरोध है।
इस संबंध में स्टेट बार कौंसिल के सदस्य नरेंद्र कुमार जैन, जय हार्डिया एवं पूर्व सचिव इंदौर अभिभाषक संघ सौरभ मिश्रा ने बताया कि विगत दिनों न्यायालय के रेकॉर्ड रूम में न्यायिक कर्मचारियों की लापरवाही या मिलीभगत से आग लगी थी, उक्त आग को बुझाने में अभिभाषको द्वारा भी हर संभव सहयोग दिया, परंतु अपनी जवाबदेही से बचने के लिए जिला न्यायालय की पुरानी बिल्डिंग के आसपास वर्षों से लगे शेड बिना किसी पूर्व सूचना व जिला अभिभाषक की राय व अनुमति के रातोंरात हटा दिए गए एवं उसका मलबा सामने लगे अन्य शेडो के सामने फेंक दिया गया। यह घिनोना कृत्य किसके आदेश पर किया गया इसका भी पता लगाया जाएगा।
इस संबंध में सोमवार को न्यायालय खुलने पर सबसे चर्चा कर जिला न्यायाधीश के न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा जब तक जब तक पुनः सभी शेड स्वयं जिला न्यायाधीश अपनी उन्ही जगह पर नहीं लगवा देते।
अभिभाषकद्वय सौरभ मिश्रा व जय हार्डिया ने बताया कि जरूरत पड़ने पर संघ की साधारण सभा बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

*जय हार्डिया एडव्होकेट*
*📞9302454000*
*सौरभ मिश्रा एडव्होकेट*
*📞*98260 51577*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *