कांग्रेस शासित प्रदेशों के सीएम के साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रही हैं। कांग्रेस शासित प्रदेशों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा पर चर्चा को लेकर यह बैठक की जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में साप्ताहिक लॉकडाउन का लागू कर दिया है। ये लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा। वहीं पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। वहीं मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और जरूरी कार्रवाई की मांग की है।

टीएमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- भाजपा के गुंडे पोलिंग बूथ में जाने नहीं दे रहे
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और आरोप लगाया है कि सीतलकूची, नतलबाड़ी, तूफानगंज और दिनहाटा में भारतीय जनता पार्टी के गुंडे पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी के कार्यकर्ताओं को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। टीएमसी ने चुनाव आयोग से जरूरी कार्रवाई की मांग की है।

केंद्र की डीबीटी योजना के खिलाफ पंजाब के ‘आढ़तिये’ हडताल पर जाएंगे
फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को किसानों के खाते में सीधे डाले जाने की केंद्र की डीबीटी योजना को राज्य में लागू किए जाने के विरोध में पंजाब के ‘आढ़तिये’ शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे। ‘पंजाब फेडरेशन ऑफ आढ़तिया एसोसिएशन’ के अध्यक्ष विजय कालरा ने बताया, ‘‘पूरे पंजाब के करीब 40 हजार आढ़तिये कल हड़ताल पर रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के सीधे बैंक खाते में आहरण (डीबीटी) के मामलो में केंद्र सरकार के निर्देश पर पंजाब सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

44 विधानसभा सीटों पर 15,940 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
44 विधानसभा सीटों पर 15,940 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। कोरोना फ्री और शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने खासी तैयारियां की हैं। इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आपके साथ-साथ मतदान बूथों पर कोरोना संक्रमण की जांच और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *