मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार में मिला पत्र लिखा, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है..अगली बार पूरा…घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

मुंबई : देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में पुलिस ने सात लोगों से पूछताछ की है। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने एंटीलिया के बाहर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस संदिग्ध गाड़ी में से एक पत्र भी मिला है, जो हाथ से लिखा गया है। सूत्रों का कहना है कि चिट्ठी में लिखा है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है। अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है।’

https://twitter.com/ANI/status/1365125923624771584?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1365125923624771584%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fmukesh-ambani-house-antilia-security-updates-a-car-carrying-gelatin-was-found-parked-last-night

बता दें कि इस संदिग्ध कार में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं और इसके अलावा कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए थे। महाराष्ट्र पुलिस की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी को लेकर मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया गया है।

इस मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 286, 465, 473, 506(2), 120 (B) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। क्राइम ब्रांच की ओर से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिलेटिन का मिलना एक गंभीर मामला है, इसलिए इस मामले में आतंकवाद के एंगल से भी जांच की जा रही है।

गाड़ी के अंदर चिट्ठी भी मिली
जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में अपने कर्मचारियों की तैनाती बढ़ा दी है। इसके साथ ही जगह-जगह तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि गाड़ी की जांच के दौरान एक चिट्ठी भी मिली है। इस गाड़ी को देर रात लगभग एक बजे खड़ा किया गया था ।

स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं। वहां गाड़ी का जो रजिस्ट्रेशन नंबर है, वो मुकेश अंबानी की सुरक्षा के काफिले में किसी वाहन से मैच करता है। गुरुवार रात को ही पुलिस की तैनाती यहां बढ़ा दी गई थी और एंटीलिया के बाहर डॉग स्क्वायड, हम स्क्वायड की तैनाती कर दी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *