देखिए VIDEO: जब ट्रक पर पुराने मकान को ले जाते देखा..हैरान रह गए लोग

सैन फ्रांसिस्को : अगर आपसे कहा जाए कि किसी बने बनाए शानदार मकान को किसी दूसरी जगह या किसी दूसरे शहर में शिफ्ट किया जा सकता है। आप हैरान हो जाएंगे और पूछेंगे ये कैसे? लोग तो एक जगह से दूसरी जगह, एक शहर से दूसरे शहर, एक मकान से दूसरे मकान में शिफ्ट होते हैं, लेकिन मकान कैसे शिफ्ट हो सकता है। आपको बता दूं कि हां ऐसा भी हो सकता है। हाल ही में सैन फ्रांसिस्को ऐसा हुआ है, एक मकान को ट्रक पर लादकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

सैन फ्रांसिस्को में रविवार को लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने सड़क पर एक मकान को ले जाते देखा। मकान को जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए क्रेन और ट्रक की मदद से उसको धकेला जा रहा था, तो लोगों की भीड़ जुट गई और वीडियो बनाने लगे। 139 पुराने विक्टोरियन घर को उठाया गया और फ्रैंकलिन स्ट्रीट से फुल्टन स्ट्रीट ले जाया गया। उसने इसके लिए 6 ब्लॉक पार किए। इस मकान को शिफ्ट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

15 एजेंसियों से लेनी पड़ी अनुमति 
139 साल पुरानी इस दो मंजिला इमारत में छह बेडरूम है। इसे सैन फ्रांसिस्को के फ्रैंकलिन स्ट्रीट से उठाकर नई जगह ले जाया गया। इस इमारत को शिफ्ट करने के लिए 15 अलग-अलग एजेंसियों से इजाजत ली गई थी। इसके बाद 1.61 किलोमीटर की स्पीड से ये ट्रक चला और इमारत को उसकी निश्चित जगह पर पहुंचाया। जिस जगह पर घर को शिफ्ट किया गया, वहां रहने वाले कैरी कार्टर ने कहा कि यह वाकई बहुत बड़ा घर है।

इमारत को शिफ्ट करने के लिए चुकाई इतनी रकम
इस इमारत को शिफ्ट करने पर उसके मालिक को काफी रकम चुकानी पड़ी। इमरात को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में 2.9 करोड़ रुपये खर्च हुए और इसमें करीब 6 घंटे का समय लगा।

सैन फ्रांसिस्को हिस्टोरिकल सोसाइटी की लाना कॉस्टांटिनी ने कहा कि रास्ते में कुछ गड़बड़ियां हुईं। इसे देखने वाले एडी रामोस ने कहा कि शिफ्ट करते वक्त घर एक लाइट पोल से टकराया था और कई पेड़ों से भी टकराया था, लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने रास्ते बंद कर दिए थे और क्रू ने भी रातभर काम किया था। इस 5,170 स्क्वायर फुट के घर को उसके मूल पते 807 फ्रेंकलिन से 635 फुल्टन सेंट पर स्थानांतरित किया गया है, जो कुछ ही दूरी पर था।

पेड़ों की शाखाएं काटनी पड़ीं 
इस इमारत की ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि सड़क पर कई पेड़ों की टहनियां काटनी पड़ी। इतना ही नहीं रास्ते में मकान की वजह से ट्रक के कुछ पहिए भी जमीन छोड़कर ऊपर उठते हुए नजर आए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *