एच.कारफार्मा कोरिया: कोरिया जिले के चिरमिरी क्षेत्र की हल्दी बाड़ी में जमीन फटने और मोटी मोटी दरारों के बीच मकान जमींदोज हुए साथ ही दो दर्जन से ज्यादा मकान में मोटी मोटी दरारें आ गई है जिसे लेकर शासन प्रशासन ने बस्तियों को खाली कराने के साथ-साथ बैंक बिजली ऑफिस गैस गोदाम सभी को खाली करा दिया है साथ ही बैंकों से लगे छोटी मोटी दुकानों को भी खाली करा दिया है।
वहीं पर अंग्रेजी शराब की दुकान पहले की भांति संचालित है जब इस बारे में आबकारी अधिकारी से बात किया गया तो वह यह कहते पल्ला झाड़ लिया कि हमने इसके बारे में उच्च अधिकारी को जानकारी दे दिया है अब उच्च अधिकारी जब शराब दुकान को बंद करने का आदेश करेंगे तब शराब दुकान बंद रहेगी।
कहने का सार पूरा यह है कि इतनी बड़ी घटित घटना जिसमें जमीन फटना, मकान गिरना, बस्तियां खाली होना लेकिन जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों की मनमानी रवैया से अंग्रेजी शराब की दुकान आज भी संचालित है मजे की बात यह है कि आज तक इस दुकान को बंद कराने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सामने नहीं आए हैं। कहने का मतलब सीधा यह है कि इतने बड़े हादसे को कोरिया जिले का आबकारी विभाग साफ साफ चुनौती देता दिखाई दे रहा है।