बिप्लब कुण्डू,पखांजुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच क्षेत्र में प्रशासन के अनुमति से पहला विवाह हुआ।पहले ये विवाह 17 अप्रैल को होने के था,परंतु 14 अप्रैल को लॉकडाउन बढ़ा दिए जाने के कारण 17 अप्रैल को शादी न हो सकी।इसके बाद परिजनों ने प्रशासन के अनुमति के बाद विवाह सोशल डिस्टनसिंग व अन्य शर्त को पालन करते हुए शादी कराई ।
ग्राम पीव्ही 8 के बिनय बिस्वास का विवाह ग्राम पीव्ही 74 के निकिता कर्मकार के साथ हुआ।दोनों गांव के सरपंच लक्ष्मण मंडावी और सुबोल बिस्वास ने विवाह स्थल पर गोल घेरा बनवाये,सबको मास्क भी दिए,उसी के दायरे में लोगो मास्क लगाकर बैठे और फिर शादी हुई।पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने कहा कि एक विवाह के लिए आवेदन आया था,जिसको अनुमति दी गई है।
नियम व शर्त के साथ विवाह भी सम्पूर्ण हुआ है।अगर कोई विवाह जरूरी हो तो प्रशासन से अनुमति लेकर नियम व शर्त का पूरा पालन करते हुए विवाह करा सकते है।