राज्यसभा में हंगामा, संजय सिंह समेत आप के तीनों सांसदों को सदन से किया गया बाहर

नई दिल्ली : नए कृषि कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 70 दिन से किसान आंदोलन जारी है। इस कड़ाके की सर्दी में किसानों के मुद्दे ने बजट सत्र का माहौल गरमा दिया है। बजट सत्र के तीसरे दिन भी राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। हालांकि कुछ देर बाद किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गई। फिलहाल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है।

भाजपा ने हिंदू मंदिरों पर हमलों का मामला राज्यसभा में उठाया
भाजपा ने राज्यसभा में आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर हमलों का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से इस संबंध में उचित कार्रवाई का आग्रह किया। भाजपा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए दावा किया कि पिछले 19 महीनों में आंध्र प्रदेश में हिन्दू मंदिरों पर हमले, उन्हें तोड़ने व मूर्तियों को अपवित्र करने और इसी प्रकार के अपराधों से संबंधित 140 मामले सामने आए हैं।

संजय सिंह समेत आप सांसदों को मार्शल की मदद से सदन से बाहर किया गया
राज्यसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी के तीन सदस्यों संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को सदन की कार्यवाही बाधित करने पर दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया। बाद में उन्हें मार्शल की मदद से सदन से बाहर किया गया।

राज्यसभा में उठा पत्रकारों पर राजद्रोह के मामले दर्ज करने का मुद्दा
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों, सोशल एक्टिविस्टों पर राजद्रोह की धाराओं के तहत मामले दर्ज कराने का मुद्दा उठाया। सभापति वेंकैया नायडू ने आप सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता का नाम लेकर कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की।

मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भड़के सभापति
सदन के भीतर मोबाइल फोन उपयोग पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह सदन की कार्यवाही चलाने के नियमों का उल्लंघन है।

किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, संजय सिंह समेत आप के तीनों सांसदों को सदन से किया गया बाहर
नए कृषि कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 70 दिन से किसान आंदोलन जारी है। इस कड़ाके की सर्दी में किसानों के मुद्दे ने बजट सत्र का माहौल गरमा दिया है।  मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामा के चलते राज्यसभा को चार बार और लोकसभा को दो बार स्थगित करना पड़ा। वहीं बजट सत्र के तीसरे दिन आज राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी है, जिसमें विपक्ष के फिर से हंगामा करने के आसार नजर आ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *