भोपाल : मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अयोध्या में बनने वाले राममंदिर के लिए दिए जा रहे दान को लेकर एक बयान दिया है। भाजपा नेताओं ने राम मंदिर निर्माण के नाम पर वर्षों में हजारों करोड़ रुपये एकत्र किए। वह फंड कहां गया? बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया दो बार के केंद्रीय मंत्री, पांच बार के सासंद हैं।
The donations go directly to the bank account of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra: Madhya Pradesh Protem Speaker Rameshwar Sharma https://t.co/YoMyzzEjMA pic.twitter.com/5iISMy1Psb
— ANI (@ANI) February 2, 2021
कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ में कहा, ‘भाजपा नेताओं ने राम मंदिर निर्माण के नाम पर वर्षों में हजारों करोड़ रुपये एकत्र किए। वह फंड कहां गया? वे दिन में दान एकत्र करते हैं और रात में उसी पैसे का उपयोग करके शराब पीते हैं।’ बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया दो बार के केंद्रीय मंत्री, पांच बार के सासंद हैं।
इसका जवाब देते हुए मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए दिया जाने वाला दान सीधे श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के बैंक खाते में जाता है। उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘दान सीधे श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के बैंक खाते में जाते हैं।’
वहीं भाजपा अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने भूरिया के बयान का जवाब देते हुए कहा कि भूरिया मंदिर बनने के चलते बौखला गए हैं और इसी बौखलाहट में वह इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूरिया आरोपों पर सबूत दें या फिर माफी मांगें।
चंदे का नहीं है कोई हिसाब…
भूरिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाइयों ने पहले राम मंदिर के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा किया था, उसका कोई हिसाब नहीं दिया। अब फिर भाजपाई राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं और शाम को उसकी दारू पी जाते हैं।