रायपुर : प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने मंत्री टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूर्ण निष्ठा से कार्य कर संक्रमण के प्रसार को रोकने और संक्रमितों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
इसी कड़ी में शासन ने संक्रमण का पहला मामला प्राप्त होने से लेकर अब तक कोरोना को लेकर पूर्ण रूप से पारदर्शिता अपनाई है। जनता के समक्ष पूर्ण पारदर्शिता की नीति अपनाने के इसी प्रयास में टी एस सिंहदेव के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 1 महीने की कड़ी मेहनत से ऐसे 6 हज़ार लोगों के नाम खोज निकाले हैं जो पूर्व में संक्रमित तो हुए लेकिन नाम परिवर्तन, निजी अस्पताल में इलाज जैसे कारणों से शासकीय आंकड़ों में शामिल नहीं किये जा सके थे। इन 6000 लोगों के नाम सूचीबद्ध कर अब प्रदेश के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में जोड़े जायेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया है कि छत्तीसगढ़ में शासन और जनता के बीच कोरोना संक्रमण के विषय में पूर्ण पारदर्शिता की इस सरकार में प्रदेशवासियों को सारी जानकारी प्राप्त करने का अधिकार है इसीलिए हम कोरोना संक्रमण के संपर्क में आये एक भी प्रदेशवासी का नाम छूटने नहीं देंगे और उन्हें सूची में शामिल कर पूरे आंकड़े छत्तीसगढ़वासियों के साथ साझा किए जायेंगें।