कोंडागांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोंडागांव-कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल आज कोण्डागांव से अपरान्ह 3.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कांकेर जिले के नरहरपुर स्थित ग्राम श्रीगुहान पहुंचेंगे। वे यहां गौठान का अवलोकन करेंगे और 4.20 बजे श्रीगुहान से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर जंगलवार कॉलेज ग्राउण्ड हेलीपेड कांकेर पहुंचेंगे। कांकेर जिले में लगभग 342 करोड़ रूपए की राशि के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
विभिन्न विकास तथा निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास…
4.40 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में आयोजित कार्यक्रम में कृषक छात्रावास तथा कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास और लघु धान्य प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे वहां कृषि विज्ञान केन्द्र के अन्य गतिविधियों का अवलोकन तथा महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात कार द्वारा शाम 5.40 बजे गढ़िया पहाड़ के लिए प्रस्थान करेंगे। वे गढ़ियापहाड से प्रस्थान कर रात्रि 7.15 बजे कोमलदेव जिला चिकित्सालय पहुंचेंगे और वहां सीटी स्केन मशीन का लोकार्पण करेंगे, वे रात्रि विश्राम कांकेर में करेंगे।
वन अधिकार समिति सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित…
मुख्यमंत्री बघेल अगले दिन 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कांकेर का अवलोकन करेंगे। वे इसके पश्चात 12.40 बजे गोविन्दपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान कांकेर पहुंचेंगे और वहां आमसभा में जैव विविधता पंजी का विमोचन करेंगे तथा वन अधिकार समिति सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, साथ ही वे विभिन्न विकास तथा निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास और हितग्राहियों को सामग्री का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात दोपहर 1.50 बजे गोविन्दपुर स्कूल ग्राउण्ड हेलीपेड कांकेर से हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग जिले के पाटन के लिए प्रस्थान करेंगे।