राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: धमतरी यातायात पुलिस वाहन चालकों से नियमों का पालन करने कर रही अपील

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के दरमियान आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं दुर्घटना से बचाव हेतु धमतरी यातायात पुलिस द्वारा रूप-रेखा तैयार कर प्रत्येक दिवस में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर उसका पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं निश्चित ही नियंत्रित होंगी।

यातायात प्रभारी सत्य कला रामटेके द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वारा शासकीय महाविद्यालय धमतरी के 40 एनसीसी कैडेट्स को मकई चौक में यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए स्टाल का भ्रमण कराकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। तत्पश्चात उनके साथ शहर के मुख्य चौक चौराहों में आवागमन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पाम्पलेट वितरण किया गया।

धमतरी शहर के प्रमुख चौक चौराहों में यातायात जागरूकता संबंधी बोर्ड लगाया गया है। नगर निगम धमतरी के सहयोग से थाना अर्जुनी मोड़ से रोड किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले लोगों के द्वारा बनाए गए गुमटी, ठेला, टेंट आदि को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।

इसी तारतम्य में यातायात रथ के माध्यम से भाठागांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपचारात्मक शिक्षण में अध्ययनरत करीब 100 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने समझाइश दी गई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु साइकिल चालकों की साईकिल के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाई जाएगी, जिससे रात्रि में दुर्घटना से उनका बचाव हो सके।

उक्त कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक भोज राम साहू, ध्रुव कुमार सिन्हा, जयंत चंद्राकर आरक्षण रियाजुद्दीन व अन्य यातायात स्टाफ एवं नगर निगम धमतरी के अतिक्रमण टीम के प्रभारी निखिल चंद्राकर अपने स्टाफ कामता नागेंद्र, भूपेंद्र गिरी, सुनील सालुंके, सामर्थ रणसिंह, गोविंद पात्रे सहित उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *