नई दिल्ली : साल 2020 में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार गुलजार रहा। तरलता की बेहतर स्थिति तथा निवेशकों की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के चलते कंपनियों ने पिछले साल आईपीओ के जरिए करोड़ों रुपये जुटाए हैं। 2021 में भी आईपीओ बाजार मजबूत रहने की उम्मीद है। आज साल 2021 का पहला आईपीओ इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) लेकर आई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पब्लिक सेक्टर की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का आईपीओ लॉन्च हुआ है।
कब तक कर सकते हैं निवेश?
निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 जनवरी से 20 जनवरी तक खुला रहेगा। यानी आज से लेकर निवेशक 20 जनवरी तक निवेश कर सकते हैं। कंपनी की प्राथमिक बाजार से 4,633.2 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इससे पहले भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी ने आईपीओ लॉन्च किया था, जो सबसे सफल आईपीओ रहा। इसको 109 गुना भरा गया था।
कितने में खरीद सकते हैं शेयर?
अगर आप आईआरएफसी के आईपीओ में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कम से कम 575 शेयर खरीदने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीओ के लिए 575 शेयरों का एक लॉट होगा। आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 25 रुपये से 26 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
निवेशक न्यूनतम एक लॉट से लेकर अधिकतम 13 लॉट के लिए आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं। यानी निवेशकों को कम से कम 14,375 से 14,950 रुपये का निवेश और अधिकतम 1,86,875 से 1,94,350 रुपये का निवेश करना होगा।