KBC में बिलासपुर तिफरा के मंतोष ने जीते 3.20 लाख रुपये,केबीसी में पूछे ये 12 सवाल

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ बिलासपुर हाईकोर्ट में संविदा भृत्य शहर से लगे तिफरा के मंतोष कश्यप ने अमिताभ बच्चन के प्रख्यात शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर पहुंचकर गुरुवार की शाम 3 लाख 20 हजार रुपये जीते।

मंतोष कश्यप ने 60 हजार रुपये की सीढ़ी तक पहुंचने तक किसी भी लाइफ लाइन का इस्तेमाल नहीं किया था उसके बाद एक के बाद चारों लाइफ लाइन खोने के बाद 6.40 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाये। मंतोष का कहना है कि उसे कम राशि जीतने का कोई दुख नहीं है। महानायक से मिलने और केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचने का उनका अनुभव जीवन भर याद रहेगा। वे केबीसी में पहुंचने की बीते 5 साल से तैयारी कर रहे हैं।

मंतोष कश्यप के पिताजी की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी और उन्हें उनका चेहरा याद नहीं है। मां ने एक चाय की दुकान खोली और उसी से उनके दो भाईयों का लालन-पालन किया। मंतोष खुद बचे हुए समय में चाय की दुकान पर भाई का हाथ बंटाते हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि छत्तीसगढ़ में समोसा को चटनी के साथ खाया जाता है और वे समोसा बहुत बढ़िया बना लेते हैं। मंतोष जीती हुई राशि में से कुछ रकम अपने छोटे भाई की चाय नाश्ते की दुकान को अच्छा बनाने के लिये खर्च करेंगे, शेष रकम को अपनी नन्हीं बिटिया की पढ़ाई पर लगायेंगे।

बिलासपुर जिले के देवरानी जेठानी मंदिर के बारे में भी सवाल…

केबीसी के कल पूछे गये सवालों में बिलासपुर जिले के देवरानी जेठानी मंदिर के बारे में भी सवाल अमिताभ बच्चन ने किया। उन्होंने पूछा कि यहां किस भगवान की प्रतिमा स्थापित है। मंतोष ने इसका सही जवाब दिया और शिव की प्रतिमा होने का जवाब सही रहा।

केबीसी  में पूछे गए सवाल.. 

इनमें से कौन सा व्यंजन आमतौर पर गोल, चौकोर और त्रिभुज तीन आकारों में बनाया जाता है?

इस सवाल का सही जवाब दिया- पराठा

विंडोज कंप्यूटर्ज में की-बोर्ड शॉर्टकट Ctrl+S का उद्देश्य क्या है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सेव

सड़क पर बना ये संकेत क्या निर्देश देता है? इस सवाल के साथ मंतोष के एक तस्वीर दिखाई गई.
इस सवाल का सही जवाब दिया- पार्किंग वर्जित

शूजीत सरकार की फिल्म गुलाबो-सिताबो में इसके मुख्य किरदार मिर्जा और बांके के बीच किस तरह का रिश्ता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- मकान मालिक और किराएदार

कौन सा एक शब्द इन दो महाद्वीपों के नाम को पूरा करेगा उत्तर… और दक्षिण…?
इस सवाल का सही जवाब दिया- अमेरिका

भारत में नागरिकों के मौलिक अधिकार में संशोधन कौन कर सकता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- संसद

इस गाने से फिल्म को पहचानिए? इस सवाल के साथ मंतोष को एक ऑडियो क्लिप सुनाई गई.
इस सवाल का सही जवाब दिया- बाज़ीगर

इनमें कौन सी पुस्तक पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा नहीं लिखी गई है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सत्य के साथ मेरे प्रयोग

टेस्ट मैचों में सबसे पहले 600 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कौन हैं?
इस सवाल पर मंतोष अटक गए और उन्होंने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन ली. इससे पहले अमिताभ बच्चन इस सवाल का सही जवाब बताया- जेम्स एंडरसन

वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित देवरानी और जेठानी दोनों मंदिर मुख्य रूप से किसे समर्पित हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- भगवान शिव

इनमें से कौन से भारत के राष्ट्रपति ने कभी भी उपराष्ट्रपति के तौर पर काम नहीं किया?
इस सवाल पर मंतोष अटक गए और उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन ली. फिर भी वो इसे लेकर श्योर नहीं हुए तो उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन ली. इस पर भी वो जवाब नहीं दे पाए तो फिर उन्होंने आखिरी लाइफ लाइन आस्क दी एक्सपर्ट ली. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- नीलम संजीव रेड्डी

2020 में आयोजित एफआईडीई ऑनलाइन चेस ओलंपियाड में किन दो देशों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था?
मंतोष ने इस सवाल का गलत जवाब दिया- रूस और जापान. अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- भारत रूस
इस सवाल का गलत जवाब देकर मंतोष आउट हो गए और 3 लाख 20 हजार रुपए जीतकर घर गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *