रायपुर : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व महापौर एजाज ढेबर सूर्योदय से पहले खारुन नदी पहुंच कर कार्तिक पुन्नी स्नान कर अपनी परंपरा को जीवंत किया। मुख्यमंत्री हर जगह अपने छत्तीसगढ़िया अंदाज में नजर आते हैं। आज भी उन्होंने खारुन नदी में गुलाटी मार कर खूब डुबकी लगाई। उनकी गुलाटी लगा लगाकर स्नान करने को लेकर लोगों में काफी प्रशंसा का विषय बना रहा है।
सीएम बघेल ने कहा कि सावन में जिस तरह भगवान शिव की पूजा की जाती है। उसी तरह कार्तिक में नदी, तालाबों की पूजा-अर्चना कर समृद्धि की कामना की जाती है।
इस अवसर पर- संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।