डैकती की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, मास्टर माइंड निकला व्यापारी का साला

शुकदेव वैष्णव,महासमुंद : महासमुंद पुलिस ने व्यापारी के घर डैकती की योजना बनाते 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में एक ब्यापारी का साला भी शामिल भी है. व्यापारी का पिथौरा में सब्जी का थोक कारोबार है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए है. मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी पता तलाशी जारी है.

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबिर से पिथौरा में संदिग्ध लोगो की सुचना प्राप्त हुई थी. जिस पर उन्होंने पिथौरा थाना प्रभारी को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए, पिथौरा पुलिस ने मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर कार में बैठे तीन लोगो से पूछताछ की. जिसका वे कोई जवाब नही दे पाए. तीनो को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गयी. जिसमे उन्होंने सब्जी व्यापारी बहुर सिंह सिन्हा के घर डैकती के लिए रेकी करने की बात कही.
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि इसके लिए उन्होंने नमन साहू और गोपाल सिन्हा ने भेजा है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस नमन और गोपाल सिन्हा को भी गिरफ्तार कर लिया. गोपाल सिन्हा व्यापारी बहुर सिंह सिन्हा का रिश्ते में साला लगता है. गोपाल का बहुर के घर अक्सर आना जाना लगा रहता था. गोपाल ने ही बाक़ी सदस्यों को बहुर के घर चोरी करने के लिए तैयार किया था. गोपाल ने अन्य साथियों को बताया था की बहुर सिंह के घर करोड़ो की नगदी रखी है. उसके बाद सभी ने मिलकर डैकती की योजना बनाई.

पुलिस ने फ़िलहाल मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. जिसकी पता तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 नग  पिस्टल 7.62 एवं 02 नग जिन्दा कारतूस बरामद किया है. इसके आलावा 01 नकली रिवाल्वर, 04 नग चाकू, 02 नग बांस का डंड़ा, 01 नग फोल्डिंग लोहे का राड़ भी जब्त की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *