देश में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 38,164 नए मरीज, 499 की गई जान

नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी जारी है। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्यों में तेजी से मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रविवार रात दो करोड़ पार पहुंच गया, जो देश में कुल संक्रमितों की संख्या के दो तिहाई से अधिक है।

कोरोना: 24 घंटे में मिले 38,164 नए केस, 499 की मौत
देश में बीते 24 घंटे में 38,164 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 499 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में 41,157 नए केस मिले थे और 518 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि लगातार पांचवें दिन मौत का आंकड़ा 600 से कम रहा है। इससे पहले 13 जुलाई को 625 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई थी।

मिजोरम: 24 घंटे में मिले 335 नए मरीज
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 335 नए मरीज मिल हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27,488 पहुंच गई है, जिसमें से 21,363 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए हैं, जबकि 112 ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी है। वहीं 6,003 मरीजों का इलाज चल रहा है। मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

लगातार 5वें दिन मृतकों की संख्या 600 से कम
कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रविवार रात दो करोड़ पार पहुंच गया, जो देश में कुल संक्रमितों की संख्या के दो तिहाई से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *