बस टर्मिनल को कैंसल कर भवन का उपयोग अन्य किसी जनहित के काम में किया जाए : रंजित भोंसले

रंजित भोंसले ( मास मीडिया एक्सपर्ट )   

रायपुर । अभी भी वक्त है रिंग रोड नम्बर दो के पास रावण भाटा में बन रहे बस टर्मिनल को कैंसल कर उस भवन का उपयोग अन्य किसी जनहित के काम के लिए किया जाय ।
बस टर्मिनल के लिए ये जगह ही अनुपयुक्त है क्योकि यह पूरा क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र हो चुका है जहां भारी वाहन बाहर से आने जाने वालों की भीड़ भविष्य में सिर्फ़ और सिर्फ दिक्कतें और बहुत ज्यादा दिक्कतें ही खड़ी करेंगी ।
छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि इस जगह पर बस टर्मिनल के प्लान को तत्काल कैसल करें ।
दरसल रायपुर के चारो दिशाओं से बसों के यहां पहुंचने में असुविधा ही होगी आवश्यक यात्रियों का समय खराब होगा । बस किसी तरह पहुंच भी जाय तो शेर के अन्य स्थानों के जाने के लिए यहां सर फुटव्वल के हालत ही रहेंगे ।
ज्यादा अच्छा है रिंग रोड नम्बर तीन पर राजू ढाबा से विधानसभा के बीच कही पर इस बस टर्मिनल को बनाया जाय इससे धमतरी सरायपाली बलौदाबाजार बिलासपुर और दुर्ग भिलाई इस सभी मार्गो से आने जाने वाली बसें सरलता से टर्मिनल में पहुंच जाएगी ।
शहर के विभन्न हिस्सो में आना जाना भी यहां से सुगम रहेगा क्योकि सिटी बस य्या अन्य साधन शहर के अलग अलग क्षेत्रो से आसानी से यहां आ जा सकेंगे ।
और तो और रायपुर और नए रायपुर को जोड़ने वाला भविष्य का मुख्य रेलवे स्टेशन यहां से नजदीक है साथ ही इस स्थान से नया रायपुर और रायपुर एयरपोर्ट भी नजदीक है और इन तीनों जगहों तक आने जाने के लिए वर्तमान में फोर लेन सड़क है ।
इससे उपयुक्त कोई दूसरी जगह बस टर्मिनल के लिए हो ही नही सकती । मुख्यमंत्री महोदय एवं प्रशासन ध्यान दें और भविष्य में होने वाली परेशानियों से छत्तीसगढ़ वासियों को बचाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *