संविलियन होने वाले शिक्षकों को टीचर्स एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला सचिव बोधीराम साहू, जिला संयोजक विजय प्रधान ने बताया कि जिलापंचायत जांजगीर चाम्पा द्वारा 02 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का दावा आपत्ति हेतु वरिष्ठता सूची का प्रकाशन जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा द्वारा किया गया है।
ज्ञात हो कि 01 नवंबर को शिक्षा कर्मी प्रथा का काला अध्याय समाप्त हो जाएगा इसलिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा 01 नवंबर को सत्कार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है, टीचर्स एसोसिएशन ने संविलियन होने वाले सभी शिक्षकों से सत्कार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
लंम्बे संघर्ष के बाद 23 वर्षों से चली आ रही प्रथा 01 नवंबर को समाप्त हो जाएगा, विगत 23 वर्षों से अनेक आंदोलन में भाग लेकर संघर्ष करने वाले सभी साथियों के निर्णायक आंदोलन का प्रतिफल है कि सरकार को अंततः संविलियन का निर्णय लेना पड़ा है।
जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा द्वारा कुल 659 शिक्षकों का संविलियन हेतु सूची जारी किया गया है जिसमे
334 ब्याख्याता पंचायत, 111 शिक्षक पंचायत,
177 सहायक शिक्षक पंचायत,
30 सहायक शिक्षक विज्ञान,
06 व्यायाम शिक्षक,
01 ग्रन्थपाल शिक्षक, का संविलियन 01 नवंबर की स्थिति में किया जाना है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, श्रीमती सीता मिलन प्रदेश महिला प्रतिनिधि, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, श्रीमती अर्चना शर्मा जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ट, जिला सचिव बोधीराम साहू, जिला संयोजक विजय प्रधान,, जिला पर्यवेक्षक रितेश गोयल, आशीष सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धिरहि, माखन राठौर, उत्तरा कुमार आजाद,अनिल शर्मा, जितेंद्र तिवारी, जिला प्रवक्ता आशीष मिश्रा, सुभाष शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी दीपक यादव, जिला कोषाध्यक्ष विकेश केसरवानी, सोसल मीडिया प्रभारी विनोद राठौर,जिला महासचिव उमेश दुबे, मनमोहन सिंह गोंड, दीपक थवाईत, टेकराम कुर्रे,गिरिवर सांडिल,जिला संगठन सचिव राम रतन मिलन, राजीव साहू, भागवत प्रसाद महिलांगे, अनिल शर्मा, गोपाल हरी चौबे, जिला सह सचिव राम विलास डांहरे, सुपेंद्र लदेर, शेष नारायण राठौर, कौशल प्रसाद साहू, नारायण चंन्द्रा, जिला संगठन मंत्री भास्कर यादव, अश्वनी यादव, अमित पाठक, रविंद्र चौहान, योगेंद्र पाल मिरी, जिला महामंत्री धनंजय श्रीवास, अशोक मिरि, धनेश्वर देवांगन, मोतीलाल कश्यप, गोपेश पाटले, जिला संयुक्त सचिव जय दयाल साहू, कृष्ण कुमार राठौर, लक्ष्मी नारायण श्रीवास, तुलसी शर्मा, धरम दास मानिकपुरी, जिला प्रचार सचिव मदन मोहन शर्मा, गणेश कुमार श्रीवास, राम किशोर साहू ,राकेश कुमार मार्बल, अंजनी साहू, जिला प्रचार मंत्री महेश्वर दुबे, रामाधार जायसवाल, अशोक साहू, ओमप्रकाश सोनी, नवधा चंद्रा, ब्लॉक अध्यक्ष अकलतरा विनोद चौबे बलौदा, नरेश गुरुद्वान, बमहनीडीह उमेश तेंबूलकर, नवागढ़ किशोर सिंह, पामगढ़ पूरन देवांगन, महिला ब्लॉक प्रभारी अकलतरा श्रीमती सुनीता राठौर, बलौदा श्रीमती बसंती मरकाम, बम्हनीडीह उदिता सिंह, श्रीमती श्वेता सिंह नवागढ़, पामगढ़ श्रीमती सविता राठौर ने संविलियन होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा है कि सभी अपना जन्म तिथि, नियुक्ति व कार्यभार ग्रहण तिथि का मिलान कर लेवे तथा त्रुटि होने पर निर्धारित अवधि में दावा आपत्ति करें।