आर्थिक तंगी से जूझ रहे महाभारत’ के ‘इंद्रदेव’ सतीश कौल का कोरोना से निधन,युधिष्ठिर’ ने कही ये गंभीर बात, भविष्य को लेकर दी नसीहत

मुम्बई : महाभारत’ के ‘इंद्रदेव’ सतीश कौल का कोरोना के कारण निधन हो गया। 10 अप्रैल की सुबह सतीश कौल ने अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश अपने अंतिम दिनों में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इसी वजह से वो अपना ढंग से इलाज नहीं करवा पाए। उनके निधन के बाद से तमाम सेलेब्स शोक व्यक्त कर रहे हैं। सतीश ने अपने करियर में टीवी शोज और हिंदी व पंजाबी फिल्मों में काम किया था। उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, देव आनंद और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ भी काम किया था।

महाभारत’ में ही सतीश कौल के साथ काम कर चुके अभिनेता गजेंद्र चौहान ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘अभिनेता सतीश कौल का निधन हम सब के लिए एक सबक है। हमें इससे सीख लेनी चाहिए। वो बेहद ही सरल स्वभाव के इंसान थे। हमने साथ में काम जरूर किया, लेकिन पिछले कई सालों से वो गुमनामी में जी रहे थे।‘ गजेंद्र ने आगे कहा कि ‘हमें कभी-कभी मीडिया के माध्यम से पता चलता था कि वो बीमार हैं। वह पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार रहे थे। वे 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे और जाने-माने प्रोडक्शन व कलाकारों के साथ उनके अच्छे संबंध थे। कोविड की चपेट में आकर वो दुनिया से अलविदा हो गए। यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है।

गजेंद्र चौहान ने बताया कि ‘सतीश कौल ने अपनी जिंदगी में काफी तरक्की देखी। जबरदस्त पैसा और ग्लैमर देखा, लेकिन गिरते समय में उनका किसी ने साथ नहीं दिया। ऐसी हालत होने के बाद भी उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी, क्योंकि वो बेहद स्वाभिमानी व्यक्ति थे। सतीश जी के इस तरह चले जाने के बाद मैं यही कहूंगा की हर एक इंसान को चाहे वह किसी भी काम या व्यवसाय से जुड़ा हो उससे अपना अच्छा समय भविष्य के लिए बचा के रखना चाहिए।

गजेंद्र ने सीआईएनटीएए की मदद पर कहा कि ‘कोई भी संस्थान किसी की मदद एक या दो बार कर सकता है, बार-बार नहीं। हम जिस व्यवसाय से जुड़े हैं यह व्यवसाय ही उतार-चढ़ाव वाला है। हर किसी को कभी न कभी ऐसे दिन का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *