भारतीय युवा कांग्रेस किसान आंदोलन में शहीद किसानों को देगी देशव्यापी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली । मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को भारतीय युवा कांग्रेस “ एक दीया शहीदों के नाम”कार्यक्रम के तहत देशव्यापी श्रद्धांजलि देगी । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव और नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर सुवेग राठी ने बताया है कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बीवी जी के आव्हान पर भारतीय युवा कांग्रेस देश के सभी राज्यों और जिलों में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शुक्रवार 8 जनवरी को शाम 6 बजे 6 मिनट के लिए एकत्रित होकर दीया 🪔 जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी । उन्होंने कहा कि किसान देश की आत्मा है लेकिन मोदी सरकार किसानों की जायज मांग न मानकर अन्नदाता का अपमान कर रही है। उन्होंने देश के युवाओं, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय, प्रांतीय और सभी जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से शुक्रवार को शाम 6 बजे एकत्रित होने और स्वाभिमान और अन्नदाता के हक की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए किसानों को दीया 🪔 जलाकर श्रद्धांजलि देने का आव्हान किया है ।
उन्होंने कहा है कि युवा कांग्रेस देश के किसानों की लड़ाई में हर कदम साथ है । युवा अन्नदाता को अकेला नहीं छोड़ सकते ।